दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर फिर से खुशियां लौट आईं हैं। सिंगर के माता-पिता ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है। iVF के द्वारा माता चरण कौर ने बेटे को जन्म दिया है। बलकौर सिंह ने नवजात बेटे के साथ तस्वीर शेयर कर खुद फैंस को गुड न्यूज दी है। बिग बॉस 17 के फर्स्ट रनर अप अभिषेक कुमार ने भी इस पर खुशी जाहिर करते हुए परिवार को शुभकामनाएं दी हैं।
अभिषेक कुमार ने मूसेवाला के पिता की छोटे से बेटे को गोद में ली हुई तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर की है। इस साथ उन्होंने लिखा- “दिल खुश हो गया। बाबा मेहर करें।” फैंस इस स्टोरी को खूब लाइक कर रहे हैं।
बता दें पिछले काफी समय से ऐसी खबरें आ रही थी कि सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर बच्चे को जन्म देने वाली हैं। हालांकि, इन खबरों पर परिवार की तरफ से कोई रिएक्ट नहीं किया गया था। अब दिवंगत सिंगर के पिता बलकौर सिंह ने खुद जानकारी दी कि वह एक बेटे के पिता बन गए हैं।
NEWS SOURCE : punjabkesari