फरीदाबाद। तीन नंबर ईएसआइ अस्पताल में ही अब बाईपास हार्ट सर्जरी की जाएगी। मरीज को रेफर किए जाने के बाद निजी अस्पतालों के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। गंभीर अवस्था में आने वाले हृदय रोगियों को इस मामले में बड़ी राहत मिलेगी। सर्जरी के लिए ईएसआई अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर तैयार किया जा रहा है। अस्पताल प्रबंधन को अब कार्डियो पलमोनरी मशीन का इंतजार है। इसका ऑर्डर किया जा चुका है। अब तक बाईपास सर्जरी के मामले में ईएसआइ अस्पताल से पैनल के निजी अस्पताल में मरीज को रेफर किया जा रहा है।
हर महीने हो रही है लगभग 150 एंजियोग्राफी
अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार यहां वर्ष भर में 15 से 20 मरीजों को बाईपास हार्ट सर्जरी के लिए निजी अस्पतालों में भेजा जाता है। अस्पताल की हार्ट ओपीडी की बात करें तो यहां प्रतिदिन लगभग 150 मरीज इलाज कराने आ रहे हैं। हर महीने लगभग 150 एंजियोग्राफी हो रही है और इनमें से 70 मरीजों की एनियोप्लास्टी की जाती है। ईएसआइ मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. एके पांडेय ने बताया कि अस्पताल में पहले से ही हार्ट स्पेशलिस्ट सेवाएं दे रहे हैं। बस अभी मशीन का इंतजार है ऑपरेशन थिएटर तैयार किया जा रहा है। जल्दी ही बाईपास सर्जरी की सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि फरीदाबाद में लगभग 5.50 लाख ईएसआई कार्ड धारक है। इन कार्डधारकों को हृदय संबंधी दिक्कत आती है तो कई सुविधाएं ईएसआई अस्पताल में उपलब्ध हैं। सिर्फ हार्ट सर्जरी के लिए पैनल के निजी अस्पतालों में जाना पड़ता है।
NEWS SOURCE : jagran