सोहना : चुनाव आयोग द्वारा देश में होने वाले लोकसभा चुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। चुनावों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू कर दी गई है। आचार संहिता लागू होते ही जहां एक तरफ सरकार का खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया है, वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन भी एक्टिव मोड़ में नजर आने लगा है, जो आचार संहिता की उल्लंघना करने वालों पर नकेल कसने के लिए तैयार बैठा हुआ है। इसी कड़ी में सभी आर्म्स लाइसेंस धारियों को अपने-अपने हथियार जमा कराने के लिए निर्देश जारी किए गए है।
बता दें कि आचार संहिता लागू होते ही पुलिस एक्टिव मोड़ में आ जाती है। इसी कड़ी में साइबर सिटी गुरुग्राम की सोहना पुलिस भी अपने इलाके में पूरी तरह से मुस्तेद दिखाई दे रही है, ताकि कोई आचार संहिता का उलंघन ना कर सके और लोकसभा चुनाव को शांति पूर्वक तरीके से सम्पन्न कराया जा सके। पुलिस ने इलाका वासियों ने अपने-अपने लाइसेंसी हथियार जमा कराने के लिए आदेश जारी किए हुए है। जिन आदेशों के तहत इलाका वासी सोहना सिटी थाना व सोहना सदर पुलिस थाना में पहुच कर अपने-अपने हथियार जमा करा रहे है। सरकारी आदेशों के अनुसार हथियार जमा नहीं कराने वाले लोगों के आर्म्स लाइसेंस रद्द करके कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। अब देखना इस बात का होगा कि लाइसेंस धारी अपने-अपने हथियारों को कब तक जमा करा देते है।
NEWS SOURCE : punjabkesari