चंडीगढ़ : हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सैनी की पहली कैबिनेट मीटिंग आज बुलाई गई है। यह मीटिंग 11 बजे हरियाणा सिविल सचिवालय में होगी। इस मीटिंग में पोर्टफोलियो मिलने के बाद नायब मंत्रिमंडल के सभी कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री शामिल होंगे। हालांकि प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगी हुई है, इस कारण से इस मीटिंग में सिर्फ मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे। साथ ही मंत्रियों का आपस में परिचय किया जाएगा। इस मीटिंग में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।
NEWS SOURCE : punjabkesari