पटना: Bihar Political News In Hindi बिहार में महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे (Seat Sharing) पर बड़ा अपडेट सामने आया है। कांग्रेस (Congress) नेता तारिक अनवर ने सब कुछ क्लियर कर दिया है। उन्होंने यह तक बता दिया है कि कांग्रेस और राजद (RJD) के बीच बात कहां तक पहुंची है। मीडिया से बात करते हुए तारिक अनवर ने कहा कि बिहार में सीट शेयरिंग पर बातचीत चल रही है। हम ज्यादातर सीटों पर सहमत हो गए हैं। 1-2 सीटों पर मतभेद है। इसका गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। चाहे राजद हो या कांग्रेस, हमारा साझा लक्ष्य भाजपा (BJP) को सत्ता में आने से रोकना है।
पूरा देश पीएम मोदी की कार्यशैली से नाराज- कांग्रेस नेता
उन्होंने कहा कि पूरा देश पीएम मोदी की कार्यशैली से नाराज है। लोकतंत्र खतरे में है, ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है। कटिहार कांग्रेस की पारंपरिक सीट है, मुझे उम्मीद है कि राजद इसे स्वीकार करेगी। गौरतलब है कि राजद, कांग्रेस और वाम दलों के महागठबंधन में सीट बंटवारे (I.N.D.I.A Seat Sharing) को लेकर भले ही सहमति में देर हो, लेकिन राजद ने मैदान में अपने कैंडिडेट उतारना शुरू कर दिया है। बिना किसी सहमति के राजद अब तक अपने 10 प्रत्याशियों को चुनावी सिंबल बांट चुका है। हालांकि, इस पांच सीटों पर अब तक राजद ने अपना प्रत्याशी फाइनल नहीं किया है, लेकिन जमुई से अर्चना रविदास को सिंबल देने की बात चल रही है।
NEWS SOURCE : jagran