गोरखपुर: दोस्त से फोन पर चैटिंग कर रही युवती को भाई ने देख लिया। विरोध करने पर दोनों में कहासुनी हो गई। मामला बढ़ने पर भाई ने किचन से चाकू लाकर पीठ पर हमला कर दिया। स्वजन की मदद से रामगढ़ताल थाना पुलिस जिला अस्पताल ले गई। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवती को घर भेज दिया गया। घटना के संबंध में तहरीर न मिलने पर पुलिस मंगलवार की सुबह आरोपित का शांतिभंग में चालान कर दिया। युवती का परिवार रुस्तमपुर में किराए पर कमरा लेकर रहता है। सोमवार की रात में वह फोन पर अपने दोस्त से चैटिंग कर रही थी। बड़े भाई ने देखा तो मोबाइल फोन चेक करने लगा। इसको लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। मामला बढ़ने पर भाई ने चाकू से हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर पहुंचे मकान मालिक ने पीठ से खून निकलता देख डायल 112 पर घटना की जानकारी दी। सीओ कैंट अंशिका वर्मा ने बताया कि पुलिस के पहुंचने पर युवती व उसके माता-पिता ने तहरीर देने से इन्कार कर दिया। महिला सिपाही के साथ जिला अस्पताल भेजकर युवती का उपचार कराया गया।
NEWS SOURCE : jagran