हरियाणा कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की सूची तय हो गई है। हाईकमान की ओर से बनाई गई सब कमेटी ने दोनों गुटों के साथ बैठक के बाद यह सूची तैयार की है। सब कमेटी ने अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सौंप दी है। रिपोर्ट में उन सीटों पर एक राय बनाई गई है जिन पर हरियाणा कांग्रेस नेताओं के साथ आम सहमति नहीं बन पा रही थी। हालांकि, दो सीटें अब भी ऐसी हैं, जिन पर कमेटी ने दो-दो नाम दिए हैं। इनमें गुरुग्राम और भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट शामिल है। गुरुग्राम से फिल्म अभिनेता राज बब्बर और लालू यादव के समधी कैप्टन अजय यादव का नाम दिया गया है। वहीं, भिवानी-महेंद्रगढ़ से श्रुति चौधरी और विधायक राव दान सिंह को लेकर पेच फंसा है। सोनीपत सीट पर भी कमेटी ने दो नाम दिए हैं। इन दोनों सीटों पर ही हाईकमान को फैसला करना है, शेष सात सीटों पर प्रत्याशियों के नाम लगभग तय कर लिए गए हैं।
NEWS SOURCE : punjabkesari