सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत में एशियाई ओलंपिक क्वालिफायर प्रतियोगिता के दूसरे दिन हरियाणा की बेटियों ने अपना परचम लहरा दिया। अंतरराष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट, अंशु मलिक और फिर रितिका ने शानदार प्रदर्शन कर देश की झोली में ओलंपिक के तीन कोटे डाल दिए। वहीं प्रदेश की अंतिम पंघाल पहले ही देश को ओलंपिक कोटा दिला चुकी हैं। बता दें कि किर्गिस्तान के बिश्केक में एशियाई ओलंपिक क्वालिफायर कुश्ती प्रतियोगिता 19 से 21 अप्रैल तक आयोजित का रही है। पहले दिन फ्री स्टाइल वर्ग में बेहतर प्रदर्शन नहीं रहने के बाद भारतीय महिला कुश्ती टीम पर शनिवार को काफी दबाव था। इसके बावजूद देश की स्टार पहलवान सोनीपत की विनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन कर 50 किग्रा वर्ग में बिना कोई अंक गंवाए फाइनल में पहुंचकर देश के लिए पेरिस ओलंपिक का कोटा पक्का कर लिया। विनेश ने दस साल छोटी कजाकिस्तान की पहलवान लौरा गैनिकिजी को 10-0 से हराया।
उसके बाद जींद की अंशु मलिक मैट पर उतरीं और उन्होंने भी 57 किलो में देश को ओलंपिक का कोटा दिलाया। बाद में रोहतक की रितिका ने 76 किग्रा में शानदार प्रदर्शन किया। अंडर-23 विश्व चैंपियन रितिका ने पहला दौर तकनीकी आधार पर बेहतर प्रदर्शन कर जीता। उन्होंने युंजू हवांग को हराया। इसके बाद मंगोलिया की दावानासान एंख एमार को पटखनी दी। चीन की जुआंग वांग के खिलाफ उन्होंने 8-2 के स्कोर ने जीत दर्ज की सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की हुई त्सज चांग को 7-0 से हराया।
NEWS SOURCE :punjabkesari