नूंह : गुरुग्राम सीट पर भाजपा, कांग्रेस और जेजेपी के बाद अब इनेलो ने भी अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। इस सीट पर अब इनेलो की तरफ से हाजी सोहराब खान को चुनावी मैदान में उतारा गया है। हाजी सोहराब खान के नाम की घोषणा खुद कुरुक्षेत्र में बुधवार को नामांकन सभा को संबोधित करते हुए चौधरी अभय सिंह चौटाला ने की है। हाजी सोहराब खान इनेलो के नूंह जिला कार्यकारी अध्यक्ष है।
हाजी सोहराब खान टिकट मिलने के बाद मेवात पहुंचे, जहां जनता ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। अब देखना यह होगा कि गुरुग्राम की जनता किसे अपना राजा चुनती है। भाजपा से राव इंद्रजीत, कांग्रेस से राज बब्बर, जेजेपी से राहुल फाजिलपुरिया या फिर इनेलो से हाजी सोहराब खान।
NEWS SOURCE : punjabkesari