करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र भर दिया है। सीएम नायब सैनी ने कहा कि पूरे हरियाणा की जनता नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है और आज करनाल में मनोहर लाल ने नामांकन किया है। नामांकन पत्र भरने के बाद सीएम सैनी ने कहा कि करनाल विधानसभा से भी भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल करेगी और नरेंद्र मोदी जी की झोली में 10 कमल डालकर आएंगे। वहीं एक कमल चंडीगढ़ लेकर जाएंगे उन्होंने कहा की जनता का साथ मिल रहा है।
मनोहर लाल ने भरा नामांकन
- वहीं हरियाणा में नामांकन का आज आखिरी दिन है। सीएम नायब सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल नामांकन भरने पहुंचे। वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि उन्हें जनता का साथ मिल रहा है और भरपूर प्यार मिल रहा है। जिसके बल पर वो कह सकते हैं कि भारतीय जनता पार्टी को बहुत ज्यादा बहुमत मिलेगा। और नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में करनाल से भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल करेगी
NEWS SOURCE : punjabkesari