फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-48 प्रभारी हिमांशु की टीम ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विकास (22) निवासी पलवल बस स्टेण्ड के पास का रहने वाला है। अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से बीके चौक से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल (पलवल से स्नैचिंग की गई) सहित गिरफ्तार किया है।
मोबाइल फोन स्नैचिंग में आरोपी के साथी आरोपी विशवेन्द्र उर्फ काल्लूआ को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपी ने पलवल में भी एक स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें आरोपी ने मोटरसाइकिल, 28000/-रु और मोबाइल फोन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है। जिसका मुकदमा पलवल में दर्ज है। अपराध शाखा टीम ने पलवल पुलिस को सूचित कर दिया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।