फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगने के लिए आरोपीयो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा उंचा गांव प्रभारी इंस्पेक्टर पंकज की टीम ने देशी पिस्तौल व जिंदा रोंद सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजेन्द्र गांव पाली का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर-61-62 एरिया मलेरना रोड से गाडी सहित काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी पिस्तौल व 2 जिंदा रोंद बरामद हुए है। आरोपी के खिलाफ थाना आदर्श नगर में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर पूर्व में हत्या, हत्या के प्रयाश, लडाई-झगडे के मुकमदा दर्ज है। जिसके लिए आरोपी अपने पास अवैध हथियार रखता है। आरोपी दुध का काम करता है। आरोपी को मुकदमें में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।