दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) और 10 से अधिक अस्पतालों को रविवार को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। दिल्ली पुलिस ने कहा कि यह धमकी अफवाह है और ईमेल भेजने वाले बदमाशों की तलाश जारी है। दिल्ली अग्निशमन विभाग ने कहा कि उन्हें बुराड़ी और मंगोलपुरी के दो अस्पतालों से बम की धमकी के बारे में शिकायतें मिलीं। इसके अलावा, आईजीआई हवाईअड्डे को भी बम की धमकी वाला ईमेल मिला। विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें दिल्ली के बुराड़ी सरकारी अस्पताल और मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल से फोन आए।
पुलिस ने कहा कि उन्हें रविवार दोपहर करीब 3 बजे शाहदरा के गुरु तेग बहादुर अस्पताल से भी बम की धमकी के बारे में शिकायत मिली, लेकिन जांच के बाद उन्हें अस्पताल के अंदर कोई विस्फोटक नहीं मिला। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने कहा, “आईजीआई हवाईअड्डे पर सुरक्षा संचालन नियंत्रण केंद्र को परिसर के भीतर एक विस्फोटक उपकरण के संबंध में एक धमकी भरा ईमेल मिला था। बढ़े हुए सुरक्षा प्रोटोकॉल अब प्रभावी हैं, और सुरक्षा उपाय तेज कर दिए गए हैं।” .कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.”
1 मई को दिल्ली के लगभग 100 स्कूलों, नोएडा के दो और लखनऊ के एक स्कूल को बम की धमकी दी गई थी, जो बाद में अफवाह निकली। रूसी ईमेल सेवा का उपयोग करके स्कूलों को धमकियाँ भेजी गईं। दिल्ली पुलिस ने कहा था कि उसने उन सभी स्कूलों की गहन जाँच की थी जहाँ बम की धमकी मिली थी और कुछ नहीं मिला। दिल्ली पुलिस (अपराध) के स्पेशल सीपी रविंदर यादव ने कहा कि कुछ अस्पतालों को भी 30 अप्रैल को इसी तरह के ईमेल मिले थे। दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की द्वारका और वसंत कुंज इकाइयां, पूर्वी मयूर विहार में मदर मैरी स्कूल, संस्कृति स्कूल, पुष्प विहार में एमिटी स्कूल और दक्षिण पश्चिम दिल्ली में डीएवी स्कूल उन 100 स्कूलों में शामिल थे जिन्हें धमकी मिली थी। नोएडा में डीपीएस और एपीजे स्कूल को भी ऐसी ही धमकियां मिलीं l
NEWS SOURCE : punjabkesari