पानीपत: जिले के माडल टाउन स्थित मुख्य डाकघर में सोमवार सुबह आग लग गई। अंदर से धुआं उठता देखकर लोगों ने इसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम नंबर पर दी। इसके बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
कंप्यूटर और दस्तावेज हुए जलकर खाक
बताया जा रहा है कि आग सोमवार सुबह करीब सवा 8 बजे लगी। फिलहाल किसी तरह आग को बाहर से बुझाकर दमकलकर्मी अंदर जाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन आग ने पूरी बिल्डिंग को चारों तरफ से चपेट में ले लिया है। आग की वजह से कंप्यूटर व दस्तावेज आदि जल गए हैं। इसी दफ्तर में पासपोर्ट ऑफिस भी है। उसमें भी भीषण आग लगी हुई है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
NEWS SOURCE : jagran