झज्जर पुलिस ने मोबाइल टावर्स से उपकरण चोरी करने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों से एक करोड़ रुपए से ज्यादा की उपकरण बरामद हुए हैं और इन आरोपियों से दो दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा भी हुआ है। मोबाइल टावर्स से उपकरण चोरी करने वाला यह गिरोह हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों में वारदातों को अंजाम दे चुका है। फिलहाल झज्जर पुलिस ने चोरी की वारदातों वाले स्थान की पुलिस से संपर्क साधना शुरू कर दिया है।
डीसीपी अर्पित जैन ने बताया कि झज्जर की नारकोटिक्स सेल और सीआईए-2 बहादुरगढ़ पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मोबाइल टावरों से उपकरण चोरी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी एक गाड़ी में सवार होकर झज्जर रेवाड़ी रोड से कहीं जा रहे हैं। पुलिस के कब्जे से मोबाइल टावर्स की बैटरी, चार्जर, सिग्नल भेजने वाले उपकरण और एंटीने मिले हैं। आरोपियों की पहचान जींद जिला निवासी रोहित, कपिल, गौरव, करनाल निवासी भीम और कारण निवासी पटियाला पंजाब के रूप में हुई है।
आरोपियों ने पूछताछ में किया ये खुलासा
आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि चोरी की वारदातों के असली मास्टरमाइंड पहले मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनी में काम कर चुके हैं और इन्हें जानकारी थी कि मोबाइल टावर्स के उपकरण काफी महंगे बिकते हैं। आरोपी चोरी के बाद सामान को पलवल में सोनू नाम के कबाड़ी को बेचते थे। आरोपियों ने पानीपत, असन्ध, गोहाना, मानेसर, पलवल, गुरुग्राम, झज्जर फतेहाबाद समेत दो दर्जन से ज्यादा टावरों के उपकरण चोरी का मामला सामने आया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्याय हिरासत में भेज दिया गया।
NEWS SOURCE : punjabkesari