गोंडा: कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे करण भूषण को दे दिया है। बृजभूषण अब अपने बेटे के चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं, इसी कड़ी में सांसद ने प्रचार के दौरान बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि न बूढ़ा हुआ हूं, न रिटायर हुआ हूं’ , अब मैं छुट्टा सांड हो गया हूं, पहले से ज्यादा ताकत के साथ मिलकर काम करुगा। उन्होंने कहा कि अभी बहुत कुछ करने की जरूरत है। मुझे पता है कि कहा कि रेलवे पुल की जरूरत है, कहां पर जाम की समस्या है ये सब मुझे पता है, सिंह ने कहा कि हम चुप बैठने वाले नहीं है आप को डबल सांसद मिलेगा। हालांकि इस दौरान उन्होंने अपने विरोधियों पर जमकर हमला बोला। सिंह कहा कि वह क्या करेंगे लड़ेंगे तो जीतेंगे नहीं, हमारे पास सबसे ज्यादा आदमी है।
सरकार की ‘बुलडोजर नीति का भी बृजभूषण कर चुके हैं विरोध
आप को बता दें कि बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बेटे करण सिंह के प्रचार के दौरान अपनी ही सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि मेरे से गोरखपुर में बुलडोजर नीति को लेकर सवाल पूछा गया तो मैंने इसका विरोध किया था, मैं पहले भी कह चुका हूं कि बुलडोजर की नीति सही नहीं है, क्योंकि घर बड़ी मुश्किल से बनता है।
उन्होंने कहा इस धर्मयुद्ध में आप के साथ की जरूरत है ताकि जब इतिहास लिखा जाय तो आप का भी नाम नेताजी के साथ जुड़ा रहे। सांसद ने इस दौरान कहा कि किसी कमजोर के हक को दिला देना बगावत है, अगर सच्चाई का गीत गाना ही बगावत है तो हम बागी हैं मेरा मजहब बगावती है, सच्चाई नहीं छोड़ सकता हूं, मेरे भाइयों मैं मुस्लिम समाज के लोगों के घर चुपके से नहीं जाता हूं। ये मैं खुले मंच से कह रहा हूं कुछ नेता चोरी छिपे मुस्लिमों के घर जाते है। इस बार मुस्लिम समाज ने भी मन बना लिया है कि मोदी तीसरी पीएम बने।
NEWS SOURCE : punjabkesari