हरियाणा में देर रात कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हो गया। नूंह के तावड़ू से गुजर रही श्रद्धालुओं से भरी बस में भीषण आग लग गई। इस घटना में बस में सवार नौ लोग जिंदा जल गए, जबकि 2 दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह झुलस गए है। हादसे के शिकार लोग पंजाब और चंडीगढ़ के रहने वाले बताए गए हैं जो मथुरा और वृंदावन दर्शन कर लौट रहे थे। पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि ये लोग मथुरा और वृंदावन से दर्शन कर लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। चलती बस में आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
बस में 60 लोग सवार थे
बस में यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं ने बताया कि टूरिस्ट बस किराए पर लेकर वे मथुरा-वृंदावन के साथ वाराणसी दर्शन के लिए निकले थे। बस में कुल 60 लोग थे, जिनमें बच्चे भी हैं। शुक्रवार रात जब दर्शन कर लौट रहे थे, तभी देर रात करीब डेढ़ बजे बस में आग लग गई। सीएमओ ने बताया है कि नौ लोगों की मौत हुई है।
बस में सवार पीड़ित श्रद्धालु सरोज पुंज व पूनम ने बताया कि बीते शुक्रवार को एक टूरिस्ट बस किराए पर कर बनारस और मथुरा वृंदावन दर्शन के लिए निकले थे। बस में 60 लोग सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। यह सभी नजदीकी रिश्तेदार थे। जो पंजाब के लुधियाना, होशियारपुर और चंडीगढ़ के रहने वाले थे। शुक्रवार-शनिवार की रात वह दर्शन कर वापस लौट रहे थे। देर रात बस में आग की लपटें दिखाई दी। उन्होंने बताया कि वह आगे की सीट पर बैठी हुई थी। किसी तरह स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें निकाल लिया गया। जबकि घटनास्थल पर मदद के लिए पहुंचे ग्रामीण साबिर,नसीम, साजिद,एहसान आदि ने बताया कि देर रात करीब 1:30 बजे एक चलती बस में उन्हें आग की लपटें दिखाई दी। उन्होंने आवाज लगाकर चालक को बस रोकने को कहा, लेकिन बस नहीं रुकी। फिर एक युवक ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर बस का पीछा किया और चालक को आग लगने सूचना दी। फिर बस रुकी, लेकिन तब तक बस में आग काफी तेज हो चुकी थी। फिलहाल मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस राज बब्बर और विधायक आफताब अहमद घायलों का हाल-चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। राज बब्बर ने बस हादसे की दुखदाई घटना को देखते हुए नूंह जिले में प्रचार के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए। बब्बर ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है और मेडिकल कॉलेज पहुंच मृतकों के पीड़ित परिवारों से मिलकर उसको सांत्वना दी। घायलों से उनका हाल जाना और सभी श्रद्धालु को हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया है।
इस दौरान गुड़गांव लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी राज बब्बर ने इस हादसे में बस के अंदर फंसे लोगों को मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर निकालने के लिए उनका आभार जताया है और कहा कि एक बार फिर मेवात के मुस्लिम समाज के लोगों ने जो इस हादसे में बस के अंदर से श्रद्धालुओं को निकालकर उन्होंने जो भाईचारे की मिसाल दी है, वो पूरे देश और दुनिया के लिए मिसाल है।
NEWS SOURCE : punjabkesari