Vaishno Devi: जहां हर साल देश के कोने-कोने से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए जाते हैं। अब माता वैष्णो देवी के दर्शन करना और भी आसान होने वाला है। इसके लिए सरकार जल्दी ही जम्मू से सीधे माता के दरबार तक की Helicopter सुविधा शुरू करने वाली है। सिर्फ इतना ही नहीं सरकार की प्लानिंग कटरा से सांझी छत के लिए रोप-वे सर्विस शुरू करने की भी है। इस संबंध में इंडिया टीवी ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के CEO अंशुल अग्रवाल से खास बात चीत की है। तो आइए चलिए जानते हैं कि आने वाले दिनों में माता के दरबार की यात्रा कितनी आसान होने वाली है।