नई दिल्ली: दिल्ली के सिविल लाइन में एक बिजनेसमैन से 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है। बिजनेसमैन को विदेश में बैठे कुख्यात सरगना गोल्डी बराड़ के नाम से फोन पर धमकी दी गई है। कारोबारी ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कौन है गोल्डी बराड़?
सतविंदर सिंह उर्फ सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ मुख्य रूप से पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सुर्खियों में आया था। गोल्डी पर फेमस रैपर हनी सिंह से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने का भी आरोप है। बता दें कि गृह मंत्रालय ने गोल्डी बराड़ को 1 जनवरी, 2024 को आतंकवादी घोषित किया था। माना जाता है कि गोल्डी कनाडा में रहता है।
गृह मंत्रालय ने गैंगस्टर सतविंदर सिंह उर्फ सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत आतंकवादी घोषित किया है। पंजाब के मुक्तसर साहिब का रहने वाला बराड़ 2017 में कनाडा चला गया था। जून 2023 में गायक और रैपर हनी सिंह ने बराड़ पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी।
बराड़ पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में शामिल होने का भी आरोप है। उसे जेल में बंद गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खास दोस्त माना जाता है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी नोटिस में बताया गया था कि गोल्डी बराड़ प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है। इसमें ये भी कहा गया है कि सीमापार के आतंकियों का समर्थन गोल्डी को मिला हुआ है और वह कई हत्याओं में शामिल रहा है। वह राष्ट्रवादी नेताओं को धमकी भरे कॉल करने, फिरौती मांगने और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर हत्याओं के दावा करने के मामले में शामिल था।
NEWS SOURCE : indiatv