बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने मुंबई में अपने खिलाफ हमले की खबर की पुष्टि की है. शनिवार की रात रवीना टंडन पर उस समय हमला हुआ जब वो अपने ड्राइवर का बचाव करने की कोशिश कर रही थीं. अभिनेत्री पर एक बुजुर्ग महिला सहित तीन महिलाओं पर हमला करने का आरोप लगाया गया था, जब उनके ड्राइवर ने कथित तौर पर अपनी कार से उन्हें टक्कर मार दी थी. लेकिन, सीसीटीवी फुटेज ने स्पष्ट किया कि आरोप गलत हैं और रवीना ने अभी तक कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया है. हालांकि, उन्होंने घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों द्वारा दिए गए बयानों को साझा किया है.
मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मिड-डे को बताया, ‘शिकायतकर्ता ने उस वीडियो में झूठी शिकायत की है. हमने सोसायटी के पूरे सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पाया कि अभिनेत्री का ड्राइवर सड़क से सोसायटी में कार को पीछे कर रहा था, जब यह परिवार उसी लेन को क्रॉस कर रहा था. परिवार ने कार रोकी और ड्राइवर से कहा कि उसे पीछे करने से पहले यह जांच कर लेनी चाहिए कि कार के पीछे कोई और तो नहीं है. इस पर उनके बीच बहस शुरू हो गई.’ उन्होंने अपने बयान के अंत में कहा, ‘इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. हमने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पाया कि कार ने किसी को टक्कर नहीं मारी.’
रवीना ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को स्पष्ट करने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बयान साझा किया. रविवार को एक सूत्र ने न्यूज18 के साथ घटना का ब्यौरा भी साझा किया था. सूत्र ने हमें बताया, ‘जिस तरह से इस घटना को पेश किया गया है, वो गलत है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज से यह साबित होता है कि शाम को रवीना टंडन के घर के बाहर महिलाओं का एक ग्रुप आया था और वे ही थीं जिन्होंने ड्राइवर पर चिल्लाना और उससे लड़ना शुरू कर दिया था. वो सिर्फ अपने ड्राइवर को बचाने के लिए उनके साथ शामिल हुई थीं.’
बता दें कि अभिनेत्री पर मोहम्मद नाम के शख्स ने आरोप लगाया है कि रवीना टंडन ने बीती रात शराब के नशे में उनकी मां के साथ मारपीट की थी और यह घटना बांद्रा में स्थित रिजवी लॉ कॉलेज के पास की बताई जा रही है. शिकायतकर्ता के अनुसार, लॉ कॉलेज के पास रवीना टंडन की गाड़ी से उनकी मां पर गाड़ी चढ़ाई गई थी और कार एक्ट्रेस का ड्राइवर चला रहा था. उसी दौरान जब उससे पूछा कि ये तुम क्या कर रहे हो, तो उन्होंने उनकी मां और भांजी के साथ मारपीट की थी.