लोकसभा चुनाव में पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से खालिस्तानी समर्थक निर्दलीय अमृमपाल सिंह को बड़ी जीत हासिल हुई है। आकंड़ों के मुताबिक, अमृतापल सिंह 344973 वोटों से जीत की ओर हैं। यानी की उनकी जीत पक्की है। इतना ही नहीं कांग्रेस के कुलबीर सिंह जीरा, आप के लालजीत सिंह भुल्लर और बीजेपी के मनजीत सिंह मन्ना को तकरीबन 158193 से पीछे छोड़ा है । पंजाब की सभी सीटों के रुझान सामने आ गए हैं। देखने में आया है कि कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रही है, जिसमें से 2 सीटों पर उन्होंने जीत हासिल की है। वहीं आम आदमी पार्टी 3 सीटों पर आगे चल रही हैं। शिरोमणी अकाली दल की बात करें तो वे 1 सीट पर तो वहीं 2 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
– अमृतपाल सिंह (आजाद) – 347667 वोट पड़े, 159099 आगे
– कुलबीर सिंह जीरा (कांग्रेस) – 188568 वोट पड़े, 159099 पीछे
– लालजीत सिंह भुल्लर ( आम आदमी पार्टी) – 177502 वोट पड़े, 170165 पीछे
– विरसा सिंह वल्टोहा ( शिरोमणि अकाली दल)- 75838 वोट पड़े, 271829 पीछे
– मनजीत सिंह मन्ना ( भारतीय जनता पार्टी)- 75263 वोट पड़े, 272404 पीछे
NEWS SOURCE : punjabkesari