बहादुरगढ़: दिल्ली-रोहतक रोड पर मंगलवार रात को एक कार को चेकिंग के लिए रोका तो एक चालक ने अपनी कार तेज चलाते हुए पुलिसकर्मियों पर चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे रोकने के लिए फायर भी किया लेकिन कार चालक फरार हो गया। अगर पुलिसकर्मी फायर न करते तो चालक उन्हें टक्कर मारकर चोट पहुंचा सकता था। पुलिस ने इस घटना को लेकर सेक्टर छह थाना में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
सीआइए स्टाफ पर कार चढ़ाने का किया प्रयास
मंगलवार रात को करीब साढ़े नौ बजे एएसआई मुकेश, एचसी जोगिंद्र, एचसी अमित, इएचसी मदनपाल और चालक एसपीओ सुरेश के साथ एक मुकदमे में फरार चल रहे आरोपितों की तलाश में रोहतक दिल्ली रोड पर गांव सांखौल के पास मौजूद थे। मुखबिर ने सूचना दी थी कि एक सफेद रंग की टेंपरेरी नंबर की कार में संदिग्ध किस्म का आदमी है और वह रोहतक से बहादुरगढ़ की तरफ आ रहा है। इस सूचना पर नाकाबंदी कर दी थी और रोहतक से आने वाले वाहनों की जांच शुरू कर दी। उसी दौरान एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार रोहतक की तरफ से आई और उसे जांच के लिए रुकवा लिया। पुलिस ने बताया कि चालक ने पूछा कि क्या बात है तो हमने बताया कि पुलिस स्टाफ है जांच कर रहे हैं।
NEWS SOURCE : jagran