मनोहर लाल खट्टर केंद्र की मोदी 3.0 सरकार में आवास एवं शहरी विकास और उर्जा मंत्री बनने के बाद पहली बार हरियाणा में आए हैं। मनोहर लाल खट्टर सबसे पहले पानीपत पहुंचे, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद मनोहर लाल करनाल पहुंचे हैं।सोनीपत और पानीपत में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, ने कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस ने संविधान खत्म करने के लिए झूठ का सहारा लिया है, जिसके कारण एक पक्ष हमसे दूर हो गया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में लोकसभा में जो कसर रह गई, उसे 3 महीने बाद विधानसभा में पूरी कर देंगे। हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा से भाजपा के सिर्फ 5 सांसद जीते, फिर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मंत्री बना दिए, यह हरियाणा के प्रति उनका प्यार और सम्मान है। पीएम ने उन्हें मंत्री बनाकर जो जिम्मेदारी दी है, उसका वह ईमानदारी से पालन करेंगे। बता दें कि खट्टर लगातार 2 बार हरियाणा के CM रह चुके हैं। इस लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने उनसे इस्तीफा दिलवाकर करनाल से लोकसभा चुनाव लड़वाया। करनाल से जीतने के बाद मोदी सरकार में उन्हें 2 मंत्रालय दिए गए।
NEWS SOURCE : chopaltv