फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने चोरी की वारदात में शामिल फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजकुमार गांव मामदिपुर छांयसा का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से ऑटो सहित चंदावली पुल के पास से काबू किया है। आरोपी ने अपने साथी आरोपी रविन्द्र और मोहित के साथ मिलकर आईएमटी एरिया से सरिया चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। मामले में आरोपी रविन्द्र और मोहित को पूर्व में गिरफ्तार कर वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल व 1000रु बरामद किए जा चुके है। आरोपी राजकुमार से पूछताछ के दौरान 850रु बरामद किए गए है। आरोपी ऑटो चलाने का काम करता है। आरोपी ने अपने ऑटो को चोरी की वारदात में प्रयोग किया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।