फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार पुलिस चौकी सिकरोना की टीम ने घर से लापता लडके को तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है। पुलिस प्रवक्त ने बताया कि पुलिस चौकी सिकरोना में सेक्टर-56 के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका लडका अपने कॉलेज डी.आई.टी.एम कॉलेज गांव जाखोपुर में रोल नम्बर लेने के लिए गया था। जिसका फोन बंद जा रहा है। अपने लडके की उन्होने अपने तौर पर काफी तलाश की है
लेकिन नही मिला। पुलिस चौकी में प्राप्त सूचना पर अभियोंग अंकित कर लडके की तलाश की जा रही थी। जिसमें तकनीकी माध्यमों की सहायता ली गई। जिसके संबंध में पुलिस टीम ने काफी तलाशी की। काफी प्रयास करने के बाद पुलिस टीम ने ग्राम आलमपुर धौज के नजदीक पेट्रोल पंप से गुमशुदा लडके को तलाश किया है। जिसके बाद लडके के ब्यान कर परिवारजनों के हवाले किया है। परिजनों के द्वारा पुलिस टीम का तह दिल से धन्यवाद किया।