फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए दुकान से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रोकी (37) गांव तिलका गडी जिला मथुरा उत्तर प्रदेश हाल गांव बुडैना फरीदाबाद का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना खेडी पुल के चोरी के मामले में बडौली पुल एरिया से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने पूछताछ बताया कि आरोपी ने एक दुकान से फोन व 12000/-रु नगद चोरी किए थे। पैसे उसने खर्च कर दिए। मोबाईल फोन को जाजरु बाई-पास के पास झाडियों से बरामद किया गया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।