फरीदाबाद: डीसीपी ट्रेफिक उषा द्वारा यातायात को सुचारू रूप से चलाने के दिए गए दिशानिर्देशों के अंतर्गत कार्य करते हुए ट्रैफिक पुलिस अपनी ड्यूटी के साथ साथ सड़क पर मौजूद गड्ढों को मलबे की सहायता से भरने का भी सराहनीय कार्य कर रही है जबकि जिस विभाग द्वारा यह कार्य किया जाना है उनके द्वारा इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मानसूनी बारिश के कारण सड़क पर हुए गड्डो से आमजनों को यातायात की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और नीलम चौक के पास तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी व सहयोगियों ने मलबा डलवाकर रोड़ के गड्डे भरवाने का सराहनीय कार्य किया है। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास बहुत बड़ा गड्ढा हो गया था जिसमें कोई भी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर उसमे गिर सकती थी। वहीं नीलम चोक पर भी बहुत सारे गड्ढे हो रखे थे जिसकी वहज से वाहन चालकों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था।
बारिश के कारण रोड पर पानी भर जाता है जिससे लोगों को रोड़ पर गड्डे दिखाई नही देते और अचानक से वाहन गड्डे में चला जाता है और वाहन चालक को चोट लगने का खतरा बढ़ जाता है। यातायात पुलिसकर्मियों ने मलबा डलवाकर रोड़ के गड्ढों को भरकर सड़क दुर्घटना की संभावना को कम किया है। संबंधित विभाग को गड्ढे भरने के लिए कहा गया था परंतु उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।