फरीदाबाद : पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा NIT की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जतिन (21) मूल रूप से उत्तर प्रदेश के इटावा जिले का निवासी है जो वर्तमान में एसजीएम नगर का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से बड़खल पहाड़ी से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मोटरसाइकिल को मेवला महाराजपुर एरिया से चोरी किया था। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पर पूर्व में भी घरों में चोरी, जुआ सट्टे के कई मामले दर्ज हैं। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश करके जेल भेजा गया है।