शत्रुजीत कपूर IPS, पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार, ओपी नरवाल IPS, पुलिस आयुक्त, फरीदाबाद के निर्देश पर फरीदाबाद पुलिस के सभी पुलिस उपायुक्तों की देखरेख में आज अपराध शाखाओं, थाना प्रबन्धकों, पुलिस चौकी प्रभारियों सहित फरीदाबाद पुलिस की कुल 146 पुलिस टीमों द्वारा चोरी करने वाले आरोपियों, अवैध शराब रखने/बेचने वालों, अवैध मादक पदार्थ रखने/बेचने वालों, जुआ खेलने/खिलाने वालों, वांछित अपराधियों सहित विभिन्न अपराधों में संलिप्त/सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की गई।
▪️इस विशेष अभियान में फरीदाबाद पुलिस के कुल 547 पुलिस कर्मचारियों/अधिकारियों की 146 पुलिस टीमें गठित की गई, जिनके द्वारा आज दिनांक 08.09.2024 को प्रातः करीब 06 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक एक ही समय पर एकजुट होकर विभिन्न स्थानों पर इस विशेष अभियान ‘ऑपरेशन आक्रमण’ के तहत अपराधियों/अपराधों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 14 उद्घघोषित अपराधियों/जमनोत्तर अपराधियों सहित विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त/सक्रिय कुल 77 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है, जिनके खिलाफ सम्बन्धित थानों में कुल 60 अभियोग अंकित करके नियमानुसार कार्यवाही की गई।
▪️ इस दौरान पुलिस टीमों द्वारा चोरी करने वाले 05, रास्ता अवरुद्ध करने वाले 3 तथा छीना झपटी करने वाले 02 आरोपियों सहित कुल 77 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
▪️फरीदाबाद पुलिस की टीमों द्वारा इस अभियान के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से अवैध शराब *(532.5 बोतलें देशी शराब, 321.5 बोतलें अंग्रेजी शराब व 15 लीटर कच्ची शराब), 1.545 किलोग्राम गांजा, 6 देसी कट्टा, 4 कारतूस व 02 मोटरसाइकिल बरामद किए है साथ ही जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 80870 रुपए बरामद किए गए हैं, इस दौरान गलत लेन में ड्राईव करने वाले 475 वाहन चालकों/मालिकों के चलान भी किए गए।
▪️ फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर शिकंजा कसने व अपराधों पर लगाम लगाने के लिए समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जाती है। भविष्य में भी इस प्रकार से अभियान जारी रहेंगे। फरीदाबाद पुलिस लोगों से अपील करती है कि सदैव कानून की पालना करें और किसी भी प्रकार के अपराध व अपराधी की जानकारी होने पर उसकी सूचना तुरन्त किसी भी माध्यम से पुलिस को अवश्य दें। फरीदाबाद पुलिस आपकी सुरक्षा व सेवा में सदैव [24X7] तत्पर है।