फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त NIT कुलदीप सिंह के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी दयालबाग कि टीम ने घर से लापता नाबालिक लडकी और नाबालिक लडके को अलग-अलग स्थान से तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि परिजनों के द्वारा 09 सितम्बर को पुलिस चौकी दयालबाग में अपनी नाबालिक लडकी के अपने घर से निकल ने की सूचना दी थी। जिसपर थाना पुलिस ने नाबालिक लडकी की तलाश शुरु कर दी थी। पुलिस टीम ने नाबालिक लडकी का अपने गुप्त सूत्रों व तकनीकी सहायता से दिल्ली के कालका जी मंदिर का पता लगाया। जहां से पुलिस टीम ने नाबालिक लडकी को तलाश कर फरीदाबाद लाया गया। पूछताछ में नाबालिक लडकी ने बताया कि वही परिजनों से किसी बात को लेकर नाराज थी जिसको लेकर वह बिना बताए घर से निकल गई थी। अब वह परिजनों के साथ जाना चहाती है।
इसके साथ ही एक नाबालिक लडका की घर से गुम होने की सूचना पुलिस चौकी में रात्रि करीब 10.30 बजे प्राप्त हुई जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी टीम ने लडके को अलग अलग स्थान से गस्त करके बच्चे को सब्जी मंडी लक्कडपुर से रात्रि करीब 11:30 तलाश कर परिजनों के हवाले किया है। दोनों नाबालिक बच्चों के परिजनों को हिदायत देते हुए नाबालिक लडकी और लडके को हवाले किया है। दोनों के परिजोनों के द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद किया गया।