फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक मामलो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा NIT की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी इमरान उर्फ काला (26) गांव घासेडा नूहं का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से शमशान घाट पटेल चौक, सेक्टर-21 डी SGM नगर एरिया से मोटरसाइकिल सहित काबू किया है। पूछताछ में सामने आया कि वह टायर पींचर का काम करता है।
उसके गांव से आने जाने के लिए कोई साधन नही है जिसके कारण उसने प्रयोग करने के लिए लालच में आकर मोटरसाइकिल को सेक्टर-24 कम्पनी के सामने से चोरी कर लिया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।