फरीदाबाद: बता दे कि पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल, IPS के दिशा-निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने शराब तस्करों पर प्रहार करते हुए 12 अलग-अलग मामलों में 13 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियो में सजल, सुमित, रसम, चन्दन, इंद्रजीत, सुमित, अमन, सूरज, देवेश उर्फ भूरा, पप्पी, बुध्दराम, और महिला प्रेमबती और रज्जो का नाम शामिल है। गिरफ्तार सभी आरोपी फरीदाबाद एरिया के रहने वाले है।
सजल को तिकोना पार्क नम्बर-2 से 20 बोतल शराब अंग्रेजी सहित, सुमित को संजय एनक्लेव पार्ट-2 एरिया से 60 पव्वा देसी शराब, रसम को नियर 60 फुट रोड जवाहर कॉलोनी से 67 अध्धा देसी शराब सहित, चंदन को नजदीक शमशान घाट सैक्टर 21-D के पास से 24 बोतल देसी, इंद्रजीत नहेरु कॉलोनी एरिया से 150 पव्वा देसी शराब, सुमित को SGM नगर एरिया से 72 अध्धा देसी शराब, अमन को संजय कॉलोनी एरिया सेक्टर-23 से 60 अध्धा शराब देसी, सूरज को गौच्छी रोंड नियर प्रतापगढ़ पुल के पास से 14 बोतल देसी शराब, देवेश उर्फ भूरा को बाई-पास रोड़ नियर CNG पम्प सराय एरिया से 100 पव्वा देसी शराब, पप्पी व बुध्दराम को कम्युनिटी सैन्टर नियर होली चाईल्ड स्कुल मैन रोड सैक्टर 29 से 47 पव्वे देसी व 12 बोतल अंग्रेजी शराब, तथा महिला प्रेमबती को नियर नगला रोड सुभाष चौक 56 पव्वा एवं महिला रज्जो को 13 लीटर कच्ची शराब के साथ दीपावली कालोनी इस्माइल पुर काबू किया है। सभी आरोपियो के खिलाफ संबंधित थानों में अवैध शराब तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।