फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त NIT कुलदीप सिंह के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना मुजेसर की पुलिस टीम संजय कॉलोनी ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया गिरफ्तार आरोपी विशान्त उर्फ विशु (23) निवासी गाँव बेसाबारी जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश हाल जीवन नगर पार्ट-2 गौच्छी फरीदाबाद का रहने वाला है। आरोपी को पुलिस टीम ने गस्त के दौरान गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से जीवन नगर पार्ट-2 कबाडा मार्किट से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी कट्टा व 5 जिंदा रोंद बरामद हुए है। आरोपी के खिलाफ थाना मुजेसर में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने किसी अंजान व्यक्ति से हवाबाजी के लिए 5000/-रु में खरीदा था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।