फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा DLF की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम लेखराज है जो भरतपुर के जाटोली रतभान गांव का रहने वाला है जिसे अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से पल्ला एरिया से अवैध हथियार सहित काबू किया था। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देशी पिस्टल बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में अवैध हथियार रखने की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह भरतपुर का रहने वाला है और वहां पर खेतों में जानवर आते रहते हैं जिनसे सुरक्षा के लिए उसके पिता यह देसी पिस्टल लेकर आए थे लेकिन वर्ष 2017 में उसके पिता की मृत्यु हो गई। इसके बाद से यह पिस्टल वह अपने पास रखता है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ इससे पहले चोरी का भी एक मुकदमा दर्ज है जिसमें आरोपी ने कुछ दिन पहले सिटी बल्लभगढ़ एरिया से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा और चोरी के मामले में प्रोडक्शन पर लेकर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की जाएगी।