फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियो की धर-पकड़ के लिए दिए गए दिशा-निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने नाका बंदी के दौरान चोरी के ऑटो सहित 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में भरत सिंह उर्फ भूरा तथा जितेन्द्र का नाम शामिल है। दोनों आरोपी बल्लाबगढ़ एरिया के रहने वाले है। अपराध शाखा टीम ने चोरी के ऑटो सहित आरोपियों को सेक्टर-4 में नाका बंदी के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपियो ने ऑटो को आदर्शनगर एरिया से चोरी किया था। जिसका मामला थाना आदर्शनगर में दर्ज है। दोनों आरोपी नशा करने के आदि है। ऑटो चलाने का काम करते है। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियो को अदलत में पेश कर जेल भेजा गया।