फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराधिक गतिविधियों पर अकुंश लगाने के लिए आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने अवैध हथियार के मामले में हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 20 अगस्त को आरोपी पवन उर्फ चटका को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में अपराध शाखा सेक्टर-85 द्वारा आगे कार्रवाई करते हुए आरोपी रुप सिंह वासी गांव कुशक बडौली पलवल को गिरफ्तार किया गया है। जिसने पूछताछ में बताया कि टीन्कू उर्फ लाला उसका भांजा है और उसने अपने भांजे टीन्कू उर्फ लाला के कहने पर पवन उर्फ चटका को 7000/-रु में देसी कट्टा बेचा था। वह देसी कट्टे को काफी दिन पहले अलीगढ़ से किसी अनजान व्यक्ति से खरीद कर लाया था। आरोपी पवन उर्फ चटका व टीन्कू उर्फ लाला को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।