फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा 30 की टीम ने अवैध हथियार के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में साहून तथा शहजाद का नाम शामिल है। आरोपी साहून फरीदाबाद की बिल्ला कॉलोनी तथा शहजाद जमाई कॉलोनी का रहने वाला है जिन्हें अपराध शाखा की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर डबुआ पाली रोड से मोटरसाइकिल पर अवैध हथियार सहित काबू किया था।
आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस तथा एक खाली कारतूस बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ डबुआ थाने में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी अपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं। आरोपी साहून के खिलाफ चोरी, लड़ाई झगड़ा, अवैध हथियार इत्यादि के 17 मुकदमे दर्ज हैं वहीं आरोपी शहजाद पर भी 8 मुकदमे दर्ज है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी साहून करीब डेढ़ महीने पहले अवैध हथियार को अलीगढ़ से ₹6000 में खरीदकर लाया था। आरोपी इसे अपनी सुरक्षा तथा हवाबाजी करने के लिए साथ रखते थे। दोनों आरोपी नशेड़ी किस्म के व्यक्ति हैं। आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और उन्हें हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी की जानकारी प्राप्त करके उसकी धरपकड़ की जाएगी।