फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कृष्ण भगतसिंह कॉलोनी पलवल का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर-62 एरिया से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मोटरसाइकिल को बल्लबगढ़ SDM ऑफिस की पार्किंग से मोटरसाइकिल को चोरी किया था। जिसका मामला थाना शहर बल्लबगढ़ में दर्ज है। आरोपी से पूछताछ में एक अन्य वाहन चोरी (मोटरसाइकिल) के मामले का खुलासा हुआ, मोटरसाइकिल को तहसील की पार्किंग से चोरी किया था। जिसको IMT एरिया से बरामद किया गया है। आरोपी पर पूर्व में भी एक वाहन चोरी का मामला वर्ष 2022 में थाना छायंसा में दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।