फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धर पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने पानी के बूस्टर से लोहे की ग्रिल चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में गुलाब और आसिफ उर्फ टीटू का नाम शामिल है। गुलाब देहा कॉलोनी भुपानी तथा आसिफ खान किसान मजदूर कॉलोनी सेक्टर 29 का रहने वाला है।
दोनों आरोपियों को वारदात में प्रयोग ऑटो में लोहे की ग्रिल सहित सेक्टर 17 पुल के पास से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने 17 अक्टूबर को गांव ददसिया के पानी के बूस्टर से लोहे की ग्रिल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। इसके संबंध में थाना खेड़ी पुल में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी चोरी की गई ग्रिल को बेचने के लिए ले जा रहे थे। आरोपी गुलाब पर पूर्व में भी चोरी का मामला दर्ज है। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।