फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगान के लिए अपराधिक गतिविधियो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा AVTS फरीदाबाद ने आरोपियों को चोरी की गाडी सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में रिजवान और साकिब का नाम शामिल है। दोनों नूहं जिले के गांव गोधोला के रहने वाला है। अपराध शाखा टीम ने दोनों आरोपियो को नाका चेकिंग के दौरान शहर बल्लबगढ़ के एरिया से चोरी की गई महिंद्रा पिकअप गाडी सहित गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ में एक अन्य मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का खुलासा हुआ। जिस मोटरसाइकिल को फतेहपुर तगा नहर से बरामद किया गया है। जिसको शहर बल्लबगढ़ से चोरी किया था। आरोपी वाहन चोरी करने के लिए ही फरीदाबाद आते है। वे वाहनों को बेचने के लिए चोरी करते है। दोनों पर पूर्व में चोरी के मामले दर्ज है। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।