फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अकुंश लगाने के लिए आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेन्ट्रल की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार रामफल उर्फ रोहित गांव टीकरी ब्राहमण पलवल का रहने वाला है। उसको अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गस्त के दौरान सेक्टर-62 आशियान फ्लैट एरिया से काबू किया है।
जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी से देसी पिस्तौल व कारतूस बरामद हुआ है। जिसके खिलाफ थाना आदर्श नगर में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। उसने ने पूछताछ में बताया कि वह देसी पिस्तौल व कारतूस को राजस्थान के मिलकपुर में किसी अनजान व्यक्ति से चोरी की वारदात के समय लोगो में भय बनाने के लिए 9000/-रु में खरीद कर लाया था। जिसपर पूर्व में पलवल व फरीदाबाद में चोरी के 8 मामले दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।