फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराधिक गतिविधियो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने कम्पनी में चोरी की वारदात को अनजाम देने वाले 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मोहित उर्फ सपोला, शुभम, वसीम और रिहान का नाम शामिल है। मोहित उर्फ सपोला राजस्थानी जोगी गली पटेल चौक SGM नगर तथा अन्य तीनों सेक्टर-48 के रहने वाले है। अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गस्त के दौरान सिध्दार्थ आश्रम के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी मौके पर स्प्रिंग ( 80-100 किलोग्राम की) को बेचने की फिराक में थे। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियो ने एक कम्पनी से 2 स्प्रिंग व एक हैमर मशीन चोरी की थी। जिसमें से एक स्प्रिंग व हैमर मशीन किसी अनजान व्यक्ति को 10000/-रु में बेच दी थी। चारों आरोपी नशा करने के आदी है। चारों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।