फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेन्ट्रल की टीम ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी क्रिस उर्फ एलिस भाटा कॉली सेहतपुर पल्ला का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से बाई-पास रोड सेक्टर-37 एरिया से काबू किया है।
आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी कट्टा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में अवैध हथियार रखने की धाराओं में अभियोग अंकित करके गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि वह देसी कट्टे को अपने दोस्त से शौक में रखने के लिए लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।