फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधी गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशों के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा DLF की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी कन्हैया कुमार बिहार के छपरा जिले का रहने वाला है। जो वर्तमान में गांव मवाई फरीदाबाद में रह रहा है। अपराध शाखा टीम ने आरोपी को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गस्त के दौरान स्कूटी सहित नया पुल पल्ला से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा स्कूटी को श्याम कॉलोनी दुर्गा बिल्डर एरिया से चोरी किया गया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।