फरीदाबाद : अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना आरोपी विजय उर्फ भटूरी गांव अंखीर फरीदाबाद को पानी की मोटर चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सीसीटीवी कैमरे फुटेज से हुई थी। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने पानी की मोटर को सेक्टर 21c के एक मकान से चोरी किया था। आरोपी पर पूर्व में दो अवैध हथियार के मामले थाना सूरजकुंड में दर्ज है। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।