फरीदाबाद: बता दे कि आरोपियो ने पल्ला नया पुल से एक मोटरसाइकिल को चोरी किया था। मोटरसाइकिल की डिग्गी में मोबाईल व पर्स रखा था। जिसके संबंध में सद्दाम वासी SGM नगर फरीदाबाद ने दी। जिसकी शिकायत पर थाना पल्ला में मामला दर्ज किया गया था। अपराध शाखा टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियो को पल्ला नया पुल से गिरफ्तार किया है। आरोपियो से मोबाईल फोन बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियो में रोहित उर्फ मोटा व बॉबी का नाम शामिल है। दोनों आरोपी सेक्टर-91 पल्ला का रहने वाले हैं।
आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने मोटरसाइकिल को चोरी करके बदरपुर बॉर्डर पर छुपा दिया तथा फोन को अपने पास रख लिया था। आरोपी रोहित पर चोरी के 4 मामले तथा आरोपी बॉबी पर 2 मामले दर्ज है। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।