फरीदाबाद: बता दें कि 12/13 नवम्बर की रात समय करीब 11.45 बजे पाली भांखरी रोड सैनिक कॉलोनी स्थित शराब ठेके पर गोली चलाने के मामले में अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने आरोपी कैलाश उर्फ लूटस और ऋतिक उर्फ रॉबिन को गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तारी उपरांत पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि आरोपी कैलाश उर्फ लूटस ने वारदात में प्रयोग करने वाले अवैध हथियार उसके भाई नेत्रपाल ने लाकर दिया था। नेत्रपाल वासी गाँव भाकरी थाना डबुआ के अवैध हथियार के एक मामले जेल बंद है। अपने भाई कैलाश उर्फ लूटस को अवैध उपलब्ध कराने के बारे में पूछताछ के लिए आरोपी नेत्रपाल को अदालत के माध्यम से पुलिस प्रोडक्शन पर लेकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी का 2 दिन पुलिस रिमांड लिया गया है। रिमांड के दौरान पता किया जाएगा अवैध हथियार को कहा से लेकर आया था।