फरीदाबाद: बता दे कि अपराध शाखा सेन्ट्रल की टीम ने 06 नवम्बर को आरोपी नेत्रपाल और अविनाश वासी गांव भांकरी को डबुआ सब्जी मंडी से गिरफ्तार कर पिस्तौल व 2 कारतूस बरामद किए गए थे। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी विनोद उर्फ बिन्नू ने जेल में बंद रहते हुए अवैध असला उपलब्ध कराया था। आरोपी विनोद उर्फ बिन्नू जोकि करनाल जेल में पिछले 2 साल से बन्द है, वह फरीदाबाद के मामलो में ही जेल बंद था जिसको फरीदाबाद जेल से करनाल की जेल में भेज रखा था, फरीदाबाद पुलिस द्वारा आरोपी को पुलिस प्रोडक्शन पर लिया जाकर माननीय अदालत में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी पर अपराधिक रिकॉर्ड अनुसार 34 मामले दर्ज है। जिनमें मर्डर, लूट, लड़ाई झगड़े इत्यादि धाराओं के मामले है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया जाएगा।