फरीदाबाद: बता दें कि सागर वासी H.NO. A 91 गली नं. 28 संजय कालोनी सैक्टर-23 फरीदाबाद ने पुलिस चौकी संजय कालोनी में दी अपनी शिकायत में बतलाया कि 27 नवंबर को समय करीब 4: AM पर कोई अज्ञात व्यक्ति उसके घर मे अन्दर घुस गया और घर से 2 गैस सिलेन्डर चोरी करके ले गया। शिकायत पर थाना मुजेसर में मामला दर्ज किया गया है।
मामले में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा AVTS फरीदाबाद की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी संजीव वासी गाँव कुसक बडोली थाना चाँदहट जिला पलवल हाल किरायेदार नजदीक चंदीला स्कूल जीवन नगर पार्ट-2 गोंछी थाना मुजेसर फरीदाबाद को 2 गैस सिलेंङर सहित सैक्टर 56 फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया वह मजदुरी का काम करता है । आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। अपराध रिकॉर्ड अनुसार आरोपी पर पूर्व में एक मामला घर मे चोरी तथा एक मुकदमा अवैध हथियार का थाना मुजेसर में दर्ज है।