फरीदाबाद: बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार सफलताएं प्राप्त की जा रही है, इसी क्रम में अपराध शाखा सेक्टर 85 ने पुलिस अपराध उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के मार्गदर्शन तथा अमन यादव सहायक पुलिस आयुक्त अपराध के दिशा निर्देश पर कार्यवाही करते हुए घरों व मंदिरों में चोरी करने वाले एक गिरोह के चार सदस्य हरीश उर्फ हरिया, सचिन उर्फ सागर, कंचन उर्फ शिव शंकर, राजेश उर्फ सरकटा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बतलाया कि अपराध शाखा की टीम ने मंदिरों में चोरी करने वाले सक्रिय गिरोह के चार सदस्यो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी हरिश वासी भारत कॉलोनी खेडीपुल, सचिन वासी राजेन्द्र कॉलोनी मवई, कंचन उर्फ शिव शंकर वासी हरी नगर खेडू पुल तथा राजेश वासी तिगांव के रहने वाले है। आरोपियो से थाना सेक्टर-8, सूरजकुण्ड, NIT, डबुआ पल्ला व खेडी पुल में पंजीकृत कुल 6 चोरी की वरदातों का खुलासा हुआ है।
पूछताछ में ज्ञात हुआ है कि सभी आरोपी दोस्त है जिनके द्वारा मिलकर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर ग्रीन फिल्ड, खाटूश्याम मंदिर सेक्टर-3, NIT, पल्ला व डबुआ के मंदरो में चोरी की गई है। इसके अतिरिक्त आरोपी हरिश व सचिन ने थाना खेड़ीपुल क्षेत्र के अंतर्गत साईं बजट कॉम्प्लेक्स सेक्टर 86 में एक इनवर्टर बैटरी की दुकान से बैटरियां व अन्य सामान की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
अनुसंधान के दौरान आरोपी हरिश व सचिन से चोरी के 20000/-रु बरामद किए गए है। जिनको पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है। आरोपी राजेश व कंचन पुलिस रिमांड पर है जिनसे पूछताछ जारी है। अपराधिक रिकॉर्ड अनुसार आरोपी सचिन उर्फ सागर पर चोरी के 3 व अवैध हथियार के 2 मामले, हरीश उर्फ हरिया पर चोरी के 2 मामले, राजेश पर चोरी के 4 मामले तथा कंचन पर चोरी व पीओ के 3 मामले दर्ज है।